India has never won their First overseas test match in past years. This shameful record Team India owns. last time, In MS Dhoni's Captaincy India had defeated New zealnd in an Opening Test match. This time Virat Kohli is looking to improve this test record. Tomorrow, India and England test match is about to kick-off and it will be interesting Wether Kohli and Company will be able to change this history or not.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल से बर्मिंघम में शुरू होगा. विराट कोहली की कप्तानी में ये पहला इंग्लैंड दौरा है. और उनसे इस टेस्ट सीरीज में काफी उम्मीदें भी है. अपनी कप्तानी में विराट कोहली ने अब तक 35 टेस्ट मैच में 21 में जीत दिलाई है. जबकि सिर्फ पांच मर्तबा ही भारत को हार का सामना करना पड़ा है. रिकॉर्ड तो काफी अच्छा है. लेकिन, इसमें एक सच्चाई ये भी है कि इनमें से ज्यादातर मैच भारत ने एशिया या फिर अपनी सरजमीं पर ही जीते हैं. एशिया के बाहर टेस्ट सीरीज जीतना भारत के लिए सपने जैसे रहा है. इसके पीछे एक बड़ी वजह टीम का स्लो स्टार्ट होना भी रहा है. यानी टीम इंडिया विदेशी दौरों पर अक्सर पहला टेस्ट मैच नहीं जीत पाती है. इसका सबसे बड़ा सबूत ये है कि पिछले नौ साल से भारत को जिम्बाव्वे, वेस्टइंडीज और एशिया के बाहर हुई सभी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली है.